शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (भोजक/सेवग/मिश्र/पाठक/पाण्डेय) की 2006 से एकमात्र अपडेटेड वेबसाइट
 
 
Surya Dev

 
 

शाकद्वीपीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता - 2024 का सफल आयोजन


<< Back to News   

         बचपन से पचपन तक के खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विवेकपीठ-ll रही शाकद्वीपीय समाज बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता

शाकद्वीपीय समाज की प्रथम बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 25 मई 2024 तक बीकानेर मे किया गया l इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में विवेकपीठ 2nd विजेता रही। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विवेकपीठ-ll ने 92 रन बनाये और वापस हवेली इलेवन सिर्फ़ 68 रन बना पाई।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मूलचंद जी सेवग(नोखा), जतिन शर्मा, हरीश बी. शर्मा, मनोज सेवग, उमकान्त शर्मा, चन्द्र कुमार सेवग, मनमोहन शर्मा, दुलीचंद शर्मा ने सभी विजेता, उप-विजेता खिलाड़ियो, मैन ऑफ़ दी मैच, मैन ऑफ़ दी सीरिज़ का ख़िताब दिया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देव क्लब के देव शर्मा मैन ऑफ़ दी सीरीज रहे। आयोजन समिति से जुड़े अभिषेक वत्सस और मनमोहन शर्मा ने बताया की यह प्रतियोगिता 19 मई से 25 मई के मध्य आयोजित की गई जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि मूलचंद जी ने कहा की सामाजिक स्तर पर ऐसे आयोजनों से निश्चित ही सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि जतिन शर्मा ने कहा की ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियो को सामाजिक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। अतिथि चन्द्र कुमार सेवग ने कहा की ऐसे आयोजन निरन्तर होने चाहिए जिससे सामाजिक प्रबुद्धजनो से मिलने एवं जुड़ने का अवसर मिलता रहे। अतिथि श्री दुलीचंद ने कहा की युवाओं की टीम द्वारा लगातार सामाजिक स्तर पर खेल- कूद संबंधित आयोजन होने से शत प्रतिशत प्रतिभाएँ भविष्य में समाज का नाम रोशन करेगी। अतिथि श्री हरीश बी. शर्मा ने कहा इस नौ तपा गर्मी में खेलने का साहस सूर्यवंशी ही कर सकते है और कहा कि युवाओं द्वारा समाजहित में आगे आना और लक्ष्य के साथ कार्य करना आगामी भविष्य के लिए शुभ संकेत है। समापन कार्यक्रम में मंच संचालन श्री मति ऋतु जी शर्मा और विकास जी शर्मा ने किया।

आयोजन समिति से जुड़े दाऊ लहरी और जगमोहन शर्मा ने बताया कि फाइनल मुक़ाबले से पहले एक मैच बालिकाओं के मध्य कराया गया जिसमे नॉट-आउट गर्ल्स टीम विजेता रही और इस मैच में स्वाति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजयी बनाया। आयोजन समिति के शुभम शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता की सबसे बेहतरीन बात यह रही कि इसमें बचपन से लेकर पचपन वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।समिति के भास्कर शर्मा ने बताया आयोजन में मुख्य सहयोगी शिव-शक्ति परिवार के बलदेव जी सेवग, मूलचंद जी सेवग (नोखा), सुशील स्टूडियो, उमकान्त जी शर्मा, शिव पंडित (हांसी), चन्द्र कुमार जी और भगवती टेंट हाउस के सुरेंद्र जी थे। आयोजन समिति के हेमंत सेवग ने बताया की आगामी वर्ष में इस प्रतियोगिता को नॉक-आउट की जगह लीग स्तर पर करवाया जायेगा।

आयोजन समिति के निलेश शर्मा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियो एवं सामाजिक बंधुओं का सफल एवं शानदार आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया की भविष्य में भी सामाजिक स्तर पर निरन्तर एसे आयोजन होते रहेंगे।

.

 
 
QUICK LINKS : सामाजिक समाचारशोक सन्देशफेस ऑफ़ द मंथसंगठनप्रकाशनडाउनलोडसंपर्कइतिहासगोत्रसूर्य देव


All Rights Reserved. Site designed by - S. K. Infotech. Mail us - feedback@shakdwipiya.com | Site Map| E-mail