www.shakdwipiya.com 2006 से अब तक....
वेबसाइट लोकार्पण समारोह
शाकद्वीपीय समाज की वेबसाइट www.shakdwipiya.com का लोकार्पण "सूर्य भवन", नाथसागर बीकानेर में दिनांक 30.01.2006 को किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान् भास्कर के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व महामंत्री एवं समाजसेवी श्री देवकिशन जी कौशिक ने लोकार्पण करने के बाद श्री सत्यनारायण भोजक परिवार को वेबसाइट के निर्माण की बधाई एवं श्रेय देते हुए कहा कि आज के दौर में जहाँ व्यक्तिगत मेलजोल व संपर्क में कमी आई है, यह वेबसाइट इसे दूर करने का प्रयास है। वेबसाइट के द्वारा सामाजिक जानकारी अब हर सामाजिक व्यक्ति तक सरलता और सुगमता से किसी भी क्षेत्र में प्राप्त की जा सकेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि एस.के.इन्फोटेक ने समाज को एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया है ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री ओम प्रकाश कुवेरा ने वेबसाइट के बारे में बताते हुए इस प्रयास को एक दुसरे व्यक्ति और नगर की संस्कृति के मध्य एक सेतु बताया । "भाई बन्धु" प्रकाशन के श्री गोपाल दास शर्मा ने एस, के, इन्फोटेक को बधाई देते हुए इस साईट कि सफलता की कामना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी एवं लेखक श्री कृष्ण चन्द्र शर्मा ने बाताया कि वेबसाइट के माध्यम से अब हर वर्ग और हर क्षेत्र का सीधा जुड़ाव अब संभव हो गया है और इस प्रयास से सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा मिलेगा ।
कार्यक्रम का संचालन भाई नितिन वत्सस एवं कैलाश भोजक ने किया तथा साईट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी । समस्त सामाजिक बंधुओं को अपने नाम के आगे शाकद्वीपीय उपनाम लिखने की अपील की । जितेन्द्र भोजक ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया । शिव भोजक ने सभी सामजिक बंधुओं को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वेबसाइट की सफलता सामाजिक सहयोग पर ही निर्भर है इसलिए सभी सामाजिक बन्धु भविष्य में ऐसा ही सहयोग करें ।
सन 2006 से अब तक के सफ़र में आपसे मिले सहयोग के लिए हम आप के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करतें है । सामजिक बंधुओं को अधिकाधिक लाभ पहुँचाने और गुणवत्तापरक सेवाएँ देने के लिए Team www.shakdwipiya.com अनवरत कार्यरत है और उसी का नतीजा है कि लॉन्चिंग से अब तक www.shakdwipiya.com के 5 संस्करण लॉन्च किये जा चुके है । आपके सुझावों का स्वागत है ।
|
|
News Update . . .
|
|
|
|
|
|
|
|
|
Advertisements
|
|
|
विज्ञापन के लिए स्थान
अपने प्रतिष्ठान या व्यवसाय का विज्ञापन यहाँ लगवाएं
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
|
|
|
|
|
|