| 
							
								| शाकद्वीपीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2024 का सफल आयोजन
 |  |    
								        शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा दिनांक 3 जून से 9 जून तक सेवगो की बगेची और पुष्करणा स्टेडियम में प्रथम शाकद्वीपीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।
 आयोजन समिति से जुड़े शशांक सेवग ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन का उद्घाटन मैच 3 जून को सेवगों की बगेची में हुआ। इस आयोजन की विशेष बात यह रही की की इसमें बचपन से लेकर पचपन की उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
 
 आयोजन समिति के लक्ष्य सेवग ने बताया कि कुल 3 वर्ग में मैच खेले गए जिसमे गर्ल्स में तृप्ति शर्मा, बॉयज जूनियर में विनीत और बॉयज सीनियर में चिन्मय शर्मा विजेता रहे।लोकेश शर्मा ने बताया कि आयोजन का समापन समारोह   स्व मिंडा महाराज बैडमिंटन कोर्ट पुस्करना स्टेडियम में हुवा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय पुरषोतम लाल सेवग, मक्खन लाल जी और मनमोहन जी शर्मा रहे।
 
 पूरे आयोजन में श्यामोजी वंशज मूंधाड़ा प्रन्यास समिति, शाकद्वीपीय क्रिकेट कमेटी,  दयाशंकर, अमरनाथ सेवग, राजेश शर्मा, निलेश शर्मा, पवन शर्मा आदि का सहयोग रहा। मंच संचालन संजय शर्मा द्वारा किया गया।  इस मौके पर विशाल, मयंक, यशवंत, सौरभ, लोकेश, देवांशु, तमन्ना, शोभना, जिया आदि उपस्थित रहे|
 
 .
 
 |