योगेश ने जीता मिस्टर बीकाणा का खिताब
|
|
बीकानेर में दिनांक 11 व 12 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत दिनांक 10 जनवरी को शहर के विभिन्न मार्गों पर की गई हैरिटेज वॉक से हुई ।
इसी क्रम में डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अपने पारंपरिक परिधान, विशिष्ट वेशभूषा और भाव भंगिमाओं के कारण बीकाणा का खिताब योगेश सेवग ने जीता। वहीं मुकेश भोजक द्वितीय व प्रेम रतन, जगमाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी लंबे समय से अपनी दाढ़ी-मूंछे बढा कर उनकी बेहतर देखभाल करने के साथ ही अपने व्यक्तित्व को निखारने का अनवरत प्रयास करते है।
.
|