हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब अवार्ड दिनांक 12-01-25 को आयोजित किया गया। इस समारोह में शैलेन्द्र भोजक सुपुत्र स्व.बजरंग लाल- श्रीमती रमा देवी भोजक को प्रेस क्लब Press Club Award 2024 for Excellence in Photojournalism अवार्ड दिया गया।
श्री भोजक को उक्त सम्मान कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैंया जी के हाथों से प्राप्त हुआ।इस समारोह में कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री - श्री के. जे. जॉर्ज, श्री के. एच. मुनियप्पा एवं श्री एम. बी. पाटिल के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
मूलरूप से सरदारशहर, चुरू के श्री भोजक पिछले 22 वर्षों से प्रेस ट्रस्ट आंफ इंडिया में चीफ फ़ोटो जर्नलिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं पिछले 15 वर्षो से प्रेस क्लब, बेंगलुरु में सक्रिय-रूप में जुड़े हुऐ हैं।
.
|