शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (भोजक/सेवग/मिश्र/पाठक/पाण्डेय) की 2006 से एकमात्र अपडेटेड वेबसाइट
 
 
Surya Dev

 
 

शाकद्वीपीय युवा रत्न 2025


<< Back to News   

        दिनांक 14-01-25 को शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाज सेवी स्वः सूर्य प्रकाश शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को सूर्दशना कलादीर्घा नागरी भण्डार मे नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चॅरिटेबल ट्रस्ट, गंगा दास सेवग मैमोरियल ट्रस्ट व मारवाडी गूप्र के संयुक्त तत्वावधान मे उनके दिये गये सेवा को याद करते हुऐ पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम संयोजक शंकर सेवग ने बताया सर्व प्रथम पवन शर्मा ने सूर्य प्रकाश शर्मा की जीवनी का वाचन किया। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश शर्मा की स्मृति मे समाज मे सकारात्मक सोच के साथ खैल व शिक्षा मे आगे बढाने वाले दस युवाओ को "शाकद्वीपीय यूवा रत्न 2025" से नवाजा गया।

सम्मान समारोह के अतिथि शिवरतन सेवग, श्रीमति ऋतु शर्मा, राजेश शर्मा, गणेश शर्मा व शंकर सेवग ने सभी को स्मृति चिन्ह, कैप् और माला देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में हेम्मत शर्मा, मनमोहन शर्मा, शुभम शर्मा, निलेश शर्मा, जगमोहन शर्मा, भास्कर शर्मा, अभिषेक शर्मा, मयूर शर्मा, निलेश शर्मा, जीतू शर्मा को सम्मान्ति किया। अतिथि ऋतू शर्मा ने कहाँ कि यूवा अपनी सकारात्मक सोच के साथ समाज मे हर क्षेत्र मे समाज को आगे बढावे। राजेश शर्मा ने कहा यूवा स्वः सूर्यप्रकाश के कार्यो के प्रेरणा लेकर समाज सेवा करे। शंकर सेवग ने कहा कि यूवा वह शक्ति है जो समाज मे एक नई दिशा दे सकते है। शिवरतन सेवग ने यूवा एक साथ होकर समाज व शहर मे आगे आकर कार्य करे।धन्यवाद तजेश शर्मा ने ज्ञापित किया।

.

 
 
QUICK LINKS : सामाजिक समाचारशोक सन्देशफेस ऑफ़ द मंथसंगठनप्रकाशनडाउनलोडसंपर्कइतिहासगोत्रसूर्य देव


All Rights Reserved. Site designed by - S. K. Infotech. Mail us - feedback@shakdwipiya.com | Site Map| E-mail