शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (भोजक/सेवग/मिश्र/पाठक/पाण्डेय) की 2006 से एकमात्र अपडेटेड वेबसाइट
 
 
Surya Dev

 
 

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज संघ, बीकानेर के चुनाव सम्पन्न दयाशंकर बने अध्यक्ष


<< Back to News   

         बीकानेर के सक्रिय सामाजिक संगठनों को मिलकर बने शाकद्वीपीय संघ के प्रथम चुनाव में युवा साथी दयाशंकर शर्मा उर्फ लड्डू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए| राजेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी 2025 से चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी श्री मनोज कुमार सुथार के निर्देशन और संयोजन में प्रारंभ हुई तय प्रक्रिया में अध्यक्ष हेतु नामांकन बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (बीकानेर पूर्व और पश्चिम) का निवासी कोई भी महिला व पुरुष कर सकता था।

अध्यक्ष पद हेतु नामांकन दो व्यक्तियों ने किया। श्री शंकर सेवग और श्री दयाशंकर शर्मा उर्फ लड्डू लेकिन नाम वापसी के तय समय में श्री शंकर सेवग ने अपना नाम वापिस ले लिया, कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने की परिस्थिति में चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज कुमार सुथार ने दयाशंकर शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा|

चुनावी प्रक्रिया के दूसरे चरण में उपाध्यक्ष और सचिव पद का निर्वाचन हुआ जिसमें श्री कैलाश भोजक उपाध्यक्ष और एडवोकेट जितेंद्र भोजक सचिव निर्वाचित हुए जिनको चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा।

राजेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर चुनाव संचालन सहायक समिति के सदस्य जुगलकिशोर शर्मा, मनोज कुमार शर्मा उर्फ मनसा महाराज, नीलेश शर्मा, गणेश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मदनगोपाल शर्मा, राकेश शर्मा, जैनेंद्र शर्मा, नितिन वत्सस, उत्तम भोजक, अश्विनी कुमार सांवलेरा, चिराग शर्मा सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे।


 
 
QUICK LINKS : सामाजिक समाचारशोक सन्देशफेस ऑफ़ द मंथसंगठनप्रकाशनडाउनलोडसंपर्कइतिहासगोत्रसूर्य देव


All Rights Reserved. Site designed by - S. K. Infotech. Mail us - feedback@shakdwipiya.com | Site Map| E-mail