शाकद्वीपीय समाज द्वारा विधायक जेठानन्द व्यास का सम्मान
|
|
दिनांक 12.02.2025 को शाकद्वीपीय ब्राहम्ण समाज संघ ने भजनलाल सरकार द्वारा पुजारियों का मानदेय व भोग राशि बढाने के निर्णय का स्वागत किया व बुधवार को जनेश्वर भवन जस्सोलाई तलाई पर बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास के सम्मान में समारोह आयोजित कर आभार जताया। मंच संचालक राजेश भोजक ने बताया कि समारोह में मंच पर बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, एडवोकेट गणेश सेवग, महेश भोजक व जेठमल शर्मा उपस्थित थे। समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माला साफा शाॅल श्रीफल व अभिनन्दन पत्र भेंटकर विधायक जेठानन्द जी का सम्मान किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक व्यास ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उन तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हैं। अध्यक्ष दयाशंकर ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने व मानदेय में वृिद्ध के लिए विधायक व्यास की प्रंशसा करते हुए भजनलाल सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में गौसेवक मनु पहलवान, समाजसेवी बजरंग मास्टर जी, संघ के उपाध्यक्ष कैलाश भोजक, सचिव जितैन्द्र भोजक, विप्र फाउन्डेशन जिला उपाध्यक्ष जुगल सेवग, पार्षद दुलीचंद सेवग, बसन्त, बुल भा, संजय शर्मा, आर के शर्मा, नीरज, मनसा महाराज, राजेश, दुर्गादत्त, गिरधर पण्डित, हरीश, कामिनी भोजक, किशन शर्मा, डाॅ. दिनेश, पत्रकार जैनेन्द्र शर्मा, चिराग, लक्की व समाज के अन्य लोग मौजुद थे।
.
|