स्व. गोविंद राम भोजक स्मृति रक्तदान शिविर
|
|
दिनांक 4 मई 2025 को शा. मग ब्रा. सभा, जयपुर के तत्वावधान में जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्व. श्री गोविन्द राम जी भोजक की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर के संयोजक सुरेंद्र भोजक थे।
इस रक्तदान शिविर में स्व. गोविंद राम भोजक के पारिवारिक सदस्यों और सामाजिक बंधुओं द्वारा रक्तदान किया गया है। शिविर सरदारशहर परिषद के अध्यक्ष सचिव व सदस्य की भी उपस्थिति रही।
इस कार्य क्रम मे समाज के वरिष्ठ चम्पा लाल जी, तोलाराम जी, पूर्व अध्यक्ष ओ पो शर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद जी, सोमंकात जी, उपाध्यक्ष मुरली भोजक, राजेन्द्र भोजक, राहुल भोजक आदि लोगों की भी उपस्थिति रही है। इस दौरान 78 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर और रक्तदान के महत्त्व को समझते हुवे सिया, राकेश, पार्थ और मेहुल ने प्रथम बार रक्तदान किया l
रक्तदान करने के बाद सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित सम्मानित भी किया गया है ।
रक्तदान यूनिट के प्रमुख, महासभा और श्री भोजक के परिजनों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। .
|