शाकद्वीपीय क्रिकेट प्रीमियर लीग – 4 जोधपुर का सफल आयोजन
|
|
दिनांक 8 मई 2025 गुरुवार से गौशाला मैदान पर राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित शाकद्वीपीय क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन - 4 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री वरुण धनाडिया और महासचिव श्री नितेश सोनी के दीप प्रज्वलन से हुई। मैदान पर टॉस अतिथि श्री शोभित राठी, भाजपा जिला महामंत्री की उपस्थिति में हुआ जिसमें समाज के वरिष्ठ बंधुओ सहित आगुन्तक टीम खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लियाl
दिन भर चले रोमांचक मैच में समय-समय पर समाज के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद मिलता रहा जिसमे राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण युवा समिति सरक्षक श्री हेमराज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा, श्री जगदीश जी शर्मा, जितेंद्र कुमार, श्री चंद्र प्रकाश फौजी साहब, श्री सूरजपाल नागौरी, श्री सुनील मुदीयाडा की उपस्थिति रही। मंच संचालन विशाल शर्मा और प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया और कंमेंटरी भूपेंद्र द्वारा कि गई।
पहला मैच भास्कर क्लब एडवोकेट 11 जोधपुर और पॉवर पैकर्स कुचेरा के बीच हुआl
भास्कर क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाl पॉवर पैकर्स कुचेरा ने पहले खेल कर 62 रन का स्कोर बनायाl बदले में भास्कर क्लब एडवोकेट 11 ने 6 ओवर में जीत हासिल की और मैन ऑफ दी मैच भास्कर क्लब एडवोकेट 11 के आदित्य शर्मा रहे।
दूसरा मैच मा पीपलाद क्रिकेट क्लब पोकरण और वराह वारियर्स भीनमाल हुआl वराह वारियर्स भीनमाल ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। माँ पीपलाद क्रिकेट क्लब, पोकरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन का स्कोर बनायाl जवाब में वराह वॉरियर्स भीनमाल 133 रन ही बना पाई और माँ पीपलाद क्रिकेट क्लब, पोकरण ने 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज कीl मैन ऑफ दी मैच माँ पीपलाद क्रिकेट क्लब, पोकरण के ललित शर्मा रहे।
तीसरा मैच सूर्यवंशी क्रिकेट क्लब सरदार शहर और भेरू बाबा क्रिकेट क्लब कुचेरा के बीच हुआ। भेरू बाबा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी का निर्णय लिया। सूर्यवंशी क्लब ने 12 ओवर मे 106 रन बनाये। इसके भेरू बाबा क्रिकेट क्लब ने 9.5 ओवर मे 4 विकेट पर 107 रन बना कर विजय हासिल की। इस मैच मे मेन ऑफ द मैच गजेंद्र शर्मा रहे 17 बाल पे 22 रन और गेंदबाजी मे 3 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
चौथा मैच सूर्या क्लब फलोदी और मा पीपलाद क्रिकेट क्लब पोकरण के बीच खेला गया जिसमे सूर्या क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसमें सूर्य क्लब फलोदी ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाएं जवाब में मां पीपलाद क्रिकेट क्लब पोकरण के नुकसान पर 62 रन बनाएं इस तरह सूर्य क्लब फलोदी ने 116 रन से विजय हासिल की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच जगमोहन जी शर्मा रहे जिन्होंने 67 रन बनाएं 27 बॉल में।
9 मई 2025 को चार नॉकआउट मैच और एक क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
जिसमें समाज के श्री सुदेश शर्मा, श्री सुरेंद्र, श्री उम्मेद किशन, श्री भरत भोजक, श्री विनोद मथुरिया, श्री बनवारी लाल शर्मा सहित मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही नगर निगम अधिकारी श्री निरंजन चौधरी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। श्री गिरधारी लाल जी द्वारा खिलाड़ीयों हेतु नाश्ते की व्यवस्था की गई बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था आर्य समाज भवन में की गई एवं वहीं पर भोजन और आवास की व्यवस्था की गईl
पहला मैच रामेश्वर दयाल जोधपुर वर्सेज बीकानेर टाइगर्स के बीच में था लेकिन सुरक्षा के कारण की वजह से बीकानेर टाइगर्स आज नही आ पाई इसलिए रामेश्वर दयाल सिटी 11 टीम को विजय घोषित कियाl
दूसरा मैच थंडर स्ट्राइकर वर्सेस रोलेक्स आर्मी सरदारशहर टॉस विनर रोलेक्स आर्मी के मध्य खेला गया जिसमे सरदारशहर ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लियाl थंडर स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 94 रन बनाये जवाब में रोलेक्स आर्मी ने 57 रन ही बना पाई 9.1 ओवर में विनर थंडर स्ट्राइकर नागौर 37 रन से विजयी हुई ।मैन ऑफ द मैच सवाई कुमार रहे।
तीसरा मैच स्पेशल क्रिकेट क्लब श्री डूंगरगढ़ वर्सेस भोजन रॉयल्स पडीहार के बीच में खेला गया जिसमें भोजक रॉयल्स ने पहले बॉलिंग की स्पेशल क्रिकेट क्लब ने 160 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए जवाब में भोजक रॉयल्स पणिहारा 104 12 ओवर में बन पाई 6 विकेट के नुकसान पर स्पेशल क्रिकेट क्लब श्री डूंगरगढ़ 56 रन से विजय हुई मैन ऑफ द मैच ज्योति प्रकाश भोजक रहे।
चौथा मैच रोडिंग रिबेल्स वर्सेस जोधपुर स्ट्राइकर के बीच हुआ टॉस रोलिंग रिबेल्स जोधपुर ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया रोलिंग रिबेल ने 177 रन 7 विकेट के नुकसान में 12 आवर में बने जोधपुर स्ट्राइकर ने जवाब में 95 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में बना पाई । रोरिंग रिबेल् 82 रन से विजयी हुई इस मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष पांडे रहे।
पांचवा मैच क्वार्टर फाइनल प्रथम भैरू बाबा क्रिकेट क्लब कुचेरा वर्सेस भास्कर क्लब वकील 11 के बीच खेला गया जिसमें भास्कर क्लब वकील 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाl भैरू बाबा क्रिकेट क्लब कुचेरा ने 10 विकेट के नुकसान पर 11.5 ओवर में 105 रन बना पाई जवाब में भास्कर क्रिकेट क्लब वकील 11 ने 196 11.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं भास्कर क्लब वकील 11 विजय रही। मैन ऑफ द मैच पल्लव शर्मा रहे ।
10 मई 2025 शुक्रवार को एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।
दूसरे क़्वाटर फाइनल मैच मैं रोरिंग रिबेल्स वर्सेस रामदयाल सिटी 11 के बीच खेला गया।
टॉस रामेश्वर दयाल सिटी 11 ने जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोरिग रिबेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर 209 रन बनाये और जवाब मे रामेश्वर दयाल सिटी 11 ने 11.5 ओवर मे 44 रन पे आल आउट हो गई। मेन ऑफ द मैच कुशल शर्मा रहे जिन्होंने 49 बाल पे 148 रन बनाये साथ ही 18 छक्के 8 चौके लगाए।
आज श्री जगदीश शर्मा श्री राजेंद्र शर्मा सहित आयोजन समिति के श्री संदीप शर्मा, प्रशांत मिश्र, कार्तिक शर्मा, दीपक शर्मा, हरिशंकर शर्मा, विशाल शर्मा, अमित शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, मनीष शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
शाकद्वीपीय क्रिकेट प्रीमियर लीग 4 सीजन 2025 का दूसरा चरण 17 मई से 18 मई 2025 का रहा l
पहला सेमीफाइनल रोरिंग रिबेल्स जोधपुर और माँ पीपलाद पोकरण के बीच हुआ। जिसमे पोकरण ने टॉस जीत कर पहले बलबाजी करते हुए 14 ओवर मे 139 रन बनाये 7 विकेट के नुकसान पर। जिसमे जितेंद्र ने 31 बॉल पर 71 रन बनायेl जवाब मे रोरिंग रीबेल्स जोधपुर ने 140 रन 1 विकेट के नुकसान 9.3 ओवर मे बना कर जीत हासिल कर फाइनल मे प्रवेश किया। मेन ऑफ द मैच विशाल रहे, 21 बॉल पे 65 रन बनाये।
दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल स्पेशल क्रिकेट क्लब डूंगरगढ़ वर्सेस थंडर स्ट्राइकर नागौर के बीच हुआ।
नागौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए जवाब मे श्री डूंगरगढ़ ने 125 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना कर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया। मेन ऑफ द मैच कृष्ण मुरारी भोजक रहे जिहोने 41 बाल पर 79 नाबाद बनाये।
तीसरा मैच
भास्कर 11 एडवोकेट जोधपुर और स्पेशल क्रिकेट क्लब श्री डूंगरगढ़ के बीच खेला गया। श्री डूंगरगढ़ टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर मे 9 विकेट पर 194 रन बनाये। जवाब मे भास्कर 11 एडवोकेट जोधपुर ने 125 रन बनाये 7 विकेट के नुकसान पर। श्री डूंगरगढ़ टीम ने जीत हासिल कर फाइनल मे प्रवेश किया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच श्री कृष्ण मुरारी रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर 63 रन और गेंदबाजी मे 2 विकेट भी लिए।
शाकद्वीपीय क्रिकेट प्रीमियर लीग 4 के आयोजन मे आज फाइनल मैच गोशाला मैदान मे खेला गया।
संपूर्ण कार्यक्रम मे युवा साथियों का भरपूर सहयोग मिला जिसमे नितेश, शुभम, आदित्य, रोहित, गोपाल, प्रणय, ध्वज, तरुण, प्रवीण, महावीर,अरुण,पुनीत, वैभव, चिराग, हनी, अर्णव, कुणाल, पल्लव, सिद्धार्थ, पुलकित अन्य युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों एवम खिलाडियों के भोजन की व्यवस्था आर्य समाज भवन मे रखी गई जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी श्री गिरधारी लाल, श्री जगदीश की रही।
फाइनल मैच रोरीग रिबेल्स जोधपुर वर्सेस स्पेशल क्रिकेट क्लब श्री डूंगरगढ़ के बीच खेला गया जिसमें स्पेशल क्रिकेट क्लब श्री डूंगरगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। श्री डूंगरगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाएं और 14.1 ओवर मे आल आउट हो गई। जवाब मे रोरीग रिबेल्स जोधपुर में 8.5 ओवर मे 97 रन बना कर फाइनल अपने नाम किया। इस मैच मे मेन ऑफ द मैच आशीष पांडे ने 3 ओवर मे 1 रन देकर 6 विकेट लिए साथ ही बल्लेबाजी मे 18 बॉल पर 35 रन बनाये।
रोरीग रिबेल्स जोधपुर के द्वारा फाइनल जीतने पर ट्रॉफी श्री हेमराज शर्मा एवम उनके परिवार द्वारा प्रदान की गई। साथ ही इनामी राशि 21000 रुपये श्री सुदेश शर्मा एवम उनके परिवार द्वारा दी गई। उप विजेता ट्रॉफी भी इन्ही परिवार द्वारा दी गई। इनामी राशि 11000 श्री हिमांशु व्यास द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मध्य मे आज के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद आदरणीय श्री मान राजेंद्र गहलोत ने शिरकत करते हुए सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया एवम खिलाडियों से व्यक्तिगत मुलाकात की। साथ अपने संबोधन में समाज की आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं निरंतर ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभाओं को निखारने का आग्रह किया। समापन समारोह मे समाज के वयोवृद्ध श्री भँवरलाल जी द्वारा साफ़ा, श्री सुरेंद्र जी द्वारा माला एवम श्री सूरज पाल द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। समाज सेवी श्रीमान स्व तेजराज जी शर्मा की स्मृति मे उनके छोटे भाई और परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह श्री हेमराज द्वारा प्रदान किया गया।
मंच संचालन डॉ शैलेंद्र जी , कॉमेंट्री प्रमोद जी, मनीष जी और भूपेंद्र जी ने की। कार्यक्रम मे हेमराज जी, जगदीश जी, अजय जी, नरेंद्र जी टी टी, जितेंद्र जी अबोटी, सुनील जी बावजी, चंद्र प्रकाश जी,राजेंद्र जी, गिरधारी लाल जी, नितिन जी उर्फ राम सा, दीपक जी, राजा भाई, नरेंद्र जी,अमित, कार्तिक, विशाल हटीला, पंकज, प्रशांत जी, नरेद्र जी उर्फ पप्पसा, कृष्ण मुरारी, ललित, अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट मे बेस्ट बल्लेबाज रोरिग रिबेल जोधपुर के कुशल शर्मा रहे जिन्होंने 4 मैच मे 227 रन बनाये जिसमे 1 शतक शामिल है। बेस्ट बॉलर जोधपुर के ही आशीष पांडे रहे जिन्होंने 4 मैच मे 9 विकेट लिए। बेस्ट फील्डर भास्कर क्लब 11 एडवोकेट के ललित रहे। इस प्रतियोगिता मे मेन ऑफ द सीरीज आशीष पांडे जी रहे।
सभी विजेता एवम उप विजेता टीम के खिलाडियों को स्मृति चिन्ह समाज मे आये प्रबुद्धजनो द्वारा प्रदान दिये गए। जिनमे घनश्याम जी, चंद्र प्रकाश जी मामा, चंद्र प्रकाश जी फौजी, गिरिजा शंकर जी, राजेंद्र जी वस्त्रालय, जगदीश जी, सुनील जी बबलू, जगदीश जी आसोप, विष्णु जी अबोटी, गिरधारी जी, बनवारी जी, नरेद्र जी पप्पसा, नरेद्र जी टी टी, अशोक जी, रामेश्वर जी, नितिन जी, पुष्पेंद्र जी, मुरली मनोहर जी, अजय जी, संजय जी, विवेकानंद जी, आनंद जी, नरेंद्र जी, बाबूलाल जी, रवि जी सिटी, गोपाल जी, रघुवीर प्रसाद जी, पंडित तुलसीराम जी,विद्याधर जी, विष्णु जी वकील, मोनू जी, रामकुमार जी आसोप, जितेंद्र जी अबोटी रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम मे युवा साथियों का भरपूर सहयोग मिला जिसमे नितेश, शुभम, आदित्य, रोहित, गोपाल, प्रणय, ध्वज, तरुण, प्रवीण, महावीर, अरुण, पुनीत, वैभव, चिराग, हनी, अर्णव, कुणाल, पल्लव, सिद्धार्थ, पुलकित अन्य युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों एवम खिलाडियों के भोजन की व्यवस्था आर्य समाज भवन मे रखी गई जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी श्री गिरधारी लाल, श्री जगदीश की रही। मातृ शक्ति द्वारा श्री विशाल शर्मा को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए सम्मान मे स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया उन्होंने सभी को केरी पानी की अच्छी सेवाएं लगातार 5 दिन तक ग्राउंड में दी।
साथ ही आवास व्यवस्था मे कार्तिक अमित एवं प्रमोद का विशेष सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम को संचालित करने मे चंद्रकला जी, श्वेता जी, रेखा जी, शालिनी जी, डॉ देवांशी जी, सुनीता जी, रविता जी, कविता जी, सुमन जी, वंशिका जी, चारु जी, का पूर्ण सहयोग रहा। आयोजन समिति के प्रशांत जी, चितरंजन जी, दीपक जी, पंकज जी, मनीष जी, दिनेश जी, हरि शंकर जी, मुख्य रूप से रहे। सभी मैचो की कंमेंटरी भूपेंद्र जी और प्रमोद जी द्वारा की गई। मंच संचालन डॉ शैलेंद्र जी कौशिक और श्री हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे संदीप जी शर्मा द्वारा कार्यक्रम मे पधारे सभी बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।
|