शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (भोजक/सेवग/मिश्र/पाठक/पाण्डेय) की 2006 से एकमात्र अपडेटेड वेबसाइट
 
 
Surya Dev

 
 

शाकद्वीपीय बेडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आयोजन - बीकानेर


<< Back to News   

        शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज, बीकानेर द्वारा शाकद्वीपीय बेडमिंटन प्रीमियर लीग 2025 का दिनांक 21 से 25 जून तक आयोजन किया गयाl प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मिंडा महाराज ऑडिटोरियम पुष्करणा स्टेडियम में हुआl प्रतियोगिता का आगाज एवं ट्रॉफी का अनावरण दिनांक 21 जून को को किया गयाl प्रतियोगिता के लक्ष्य सेवग ने कहा कि इस प्रतियोगिता में मातृ शक्ति सहित कुल 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी मैच रात को 8 बजे खेले गए l

आयोजन से जुड़े शशांक सेवग ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए 3 कैटेगरी (17 साल तक, 35 साल तक और 35 साल से ज्यादा) रखी गई तथा महिला वर्ग के लिए कैटेगरी की कोई बाध्यता नहीं थीl दिनांक 25 जून को इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दयाशंकर शर्मा, राजेश शर्मा, मखन लाल शर्मा, मयूर शर्मा, जगमोहन शर्मा, जेठमल जी, विश्वनाथ सेवग और शिव रतन सेवग रहे। मातृशक्ति में फाइनल मुकाबला तृप्ति व तनुश्री के मध्य खेला गया जिसमे तृप्ति विजेता रहीl पुरुष वर्ग में अंडर 17 में विनीत व मनन के मध्य हुवे मुक़ाबले मे मनन शर्मा विजेता रहेl 17 साल से अधिक सीनियर में पुनीत व भव्य के मध्य हुवे मुक़ाबले मे पुनीत विजेता रहेl मास्टर ग्रुप में ललित जी व सुनील जी के मध्य हुवे मुक़ाबले मे ललित विजेता रहेl

आयोजन समिति के लोकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज के भामाशाहो का पूरा सहयोग रहा। आयोजन को सफल बनाने मे आयोजन समिति के लक्ष्य सेवग, लोकेश सेवग और शशांक सेवग के साथ ही विशाल सेवग, सौरभ सेवग, यशवंत भोजक, वरदान सेवग, चिन्मय शर्मा, शुभम शर्मा आदि ने सहयोग कियाl

.

 
 
QUICK LINKS : सामाजिक समाचारशोक सन्देशफेस ऑफ़ द मंथसंगठनप्रकाशनडाउनलोडसंपर्कइतिहासगोत्रसूर्य देव


All Rights Reserved. Site designed by - S. K. Infotech. Mail us - feedback@shakdwipiya.com | Site Map| E-mail