राजेन्द्र शर्मा को मनोविज्ञान मे डॉक्टरेट की उपाधि
|
|
दिनांक 28 जून 2025 को चेन्नई के भारतीय विध्या भवन मे श्री राजेन्द्र शर्मा को मनोविज्ञान मे डॉक्टरेट की उपाधी प्रदान की गईl मूलतः बीकानेर के निवासी राजेन्द्र, श्री सत्यनारायण - श्रीमती प्रेमलता शर्मा के सुपुत्र है l
पीपल फोरम ऑफ इंडिया भारत सेवक समाज के तत्वावधान में अमेरिका के डेलावेयर राज्य के जीएचपी विश्वविद्यालय ने राजेंद्र शर्मा को यह उपाधि प्रदान की है। राजेंद्र शर्मा ने पिछले 10 वर्षों में शिक्षा और मनोविज्ञान के क्षेत्र में किए गए नवाचारों एवं सुसाइड इज नॉट द सोल्यूशन नेशनल कैम्पेन में सहभागिता के चलते प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कई जीवन को नयी दिशा देने का प्रेरणादायी कार्य किया है।
वर्तमान मे राजेन्द्र शर्मा आर्मी स्कूल में शिक्षक के तौर पर आर्मी पर्सन के बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं और गवर्नमेंट के एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कॉउंसलर है। हाल ही में शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए तथा सामाजिक सद्भाव के कई संगठनों से जुउे हुए हैं। .
|