शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (भोजक/सेवग/मिश्र/पाठक/पाण्डेय) की 2006 से एकमात्र अपडेटेड वेबसाइट
 
 
Surya Dev

 
 

शाक. ब्रा. उच्च शिक्षा समिति का छात्रवृति वितरण व प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह


<< Back to News   

        दिनांक 29-06-2025 को शाक. ब्रा. उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर द्वारा 6 छात्र-छात्राओं को छात्रवृति राशि व 23 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति के आर के शर्मा ने बताया कि लाडनूं के चारभुजा भवन में आयोजित भव्य समारोह के मुख्य अतिथि शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा जयपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास थे व अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी मोती लाल भोजक ने की।

मंच पर समिति संयोजक महेश कुमार भोजक, उदयपुर के चंद्राशु शर्मा, सुजानगढ़ के गिरधर शर्मा, गिरिराज भोजक, मेड़तासिटी के भगवती लाल शर्मा, बंधु ट्रस्ट अध्यक्ष आर के शर्मा व बीकानेर की सेवानिवृत व्याख्यातता श्रीमती शकुंतला शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे। स्व. दीनाराम शर्मा व स्व. कंचनलता शर्मा के समर्पित कार्यक्रम मं दीप प्रज्ज्वलन के बाद एडवोकेट नरेन्द्र भोजक ने स्वागत संबोधन किया। इस अवसर पर कुलदीप व्यास ने कहा कि बच्चों को उनके रूचि के विषय चयन करने की स्वतंत्रता होनी चाहिये जिससे वे अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से निखार सके। कार्यक्रम में मंचस्थ के अलावा दयाशंकर शर्मा, सत्यदीप शर्मा व शोभाचंद भोजक ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों का चारभुजा पुजारी परिवार द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़, नागौर, मेड़तासिटी, मेड़ता रोड, कुचेरा, कुचामन सिटी, सरदारशहर, चूरू, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, फतेहपुर, गोटन, नोखा, परबतसर व श्रीगंगानगर के प्रतिनिधि उपस्थित थे। स्व. दीनाराम जी शर्मा की स्मृति में गिरधर शर्मा द्वारा सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। आभार आर के शर्मा ने ज्ञापित किया व संजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

.

 
 
QUICK LINKS : सामाजिक समाचारशोक सन्देशफेस ऑफ़ द मंथसंगठनप्रकाशनडाउनलोडसंपर्कइतिहासगोत्रसूर्य देव


All Rights Reserved. Site designed by - S. K. Infotech. Mail us - feedback@shakdwipiya.com | Site Map| E-mail