शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (भोजक/सेवग/मिश्र/पाठक/पाण्डेय) की 2006 से एकमात्र अपडेटेड वेबसाइट
 
 
Surya Dev

 
 

सुनील शर्मा चैम्पियन कप क्रिकेट प्रतियोगिता – बैंगलोर का सफल आयोजन


<< Back to News   

        शर्मा ट्रांसपोर्ट के तत्वावधान में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज बेंगलुरु का सुनील शर्मा चैंपियंस कप क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज 29 जून को गांधीनगर स्थित बेस कैम्प खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख सुनील शर्मा द्वारा भगवान भास्कर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता का पहला मैच किंग्स इलेवन एवं टाइटन इलेवन के बीच हुआ, जिसमें किंग्स इलेवन विजता रही। दूसरे मैच में बाहुबली को हराकर नाईट राइडर्स ने विजयश्री हासिल की। तीसरे मैच में एवेंजर्स ने चैलेंजर बॉयज को मात देकर जीत हासिल की। चौथा मैच किंग्स इलेवन और नाईट राइडर्स के बीच हुआ, जिसमें किंग्स इलेवन टीम विजेता रही। पाँचवें मैच में बाहुबली को मात देकर चैलेंज बॉयज विजेता बनी। प्रतियोगिता के छठे मैच में एवेंजर्स को हराते हुए टाइटन इलेवन ने जीत हासिल की। वहीं प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला स्टार इलेवन और बाहुबली के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक भी रहा, जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता में सात टीमों से एक सौ पाँच खिलाड़ियों ने भाग लिया।

6 जुलाई 2025 को एक मैत्री मैच स्टार इलेवन और यंग स्टार के बीच खेला गया जिसमें स्टार इलेवन विजेता रहा। उसके बाद प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए।

पहला सेमीफाइनल मैच किंग्स इलेवन और नाईट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें बारिश आने के कारण डकवर्थ लुइस नियम से नाईट राइडर्स विजेता रही l
वहीं द्वितीय सेमीफाइनल टाइटन और एवेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें टाइटन बीस रन से विजेता रही।
फाइनल मैच नाईट राइडर्स और टाइटन टीम के बीच कड़े मुकाबले के साथ खेला गया जिसमें टाइटन टीम इक्कीस रन से नाईट राइडर्स को कड़ी शिकस्त देकर शर्मा कप पर कब्जा जमाते हुए विजेता रही।

विजेता टीम को समाज प्रमुख सुनील शर्मा द्वारा समापन समारोह में शर्मा कप ट्रॉफी प्रदान की गयी। मैच के आयोजन की व्यवस्था आई पी एल की तर्ज पर शर्मा ट्रांसपोर्ट के तत्वावधान में शानदार रही। सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की । फाइनल मैच में पूरे मैच का लाइव प्रसारण किया गया वही मैच का लाइव कॉमेंटेटर ओजस्वी उद्घोषक संदीप शर्मा उर्फ सेण्डी ने किया ।

फाइनल मैच में में ऑफ द मैच नरेंद्र शर्मा रहे l वहीं बेस्ट बल्लेबाज भी नरेंद्र शर्मा, बेस्ट बॉलर दीपक शर्मा रहे। इस अवसर पर जे. बाबूलाल शर्मा, जयंतीलाल शर्मा, महेंद्र शर्मा, प्रसन्न शर्मा, अशोक शर्मा, गोविंद शर्मा, पूरण शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, हुकमचंद शर्मा, जेठमल शर्मा, विजयकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, चेतन शर्मा, अविनाश शर्मा, मनीष शर्मा, भूपेश कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

.

 
 
QUICK LINKS : सामाजिक समाचारशोक सन्देशफेस ऑफ़ द मंथसंगठनप्रकाशनडाउनलोडसंपर्कइतिहासगोत्रसूर्य देव


All Rights Reserved. Site designed by - S. K. Infotech. Mail us - feedback@shakdwipiya.com | Site Map| E-mail